पिहानी में अरुण यादव के जन्मदिन पर दो दिवसीय भागवत कथा का आयोजन, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भागः-

हरदोईः पिहानी विकासखंड के ग्राम अहेमी में समाजसेवी पत्रकार अरुण यादव के जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का महोत्सव मंगलवार की देर रात निर्विघ्न संपन्न हुआ। इस अवसर पर मैनपुरी से पधारे सरस कथा वाचक श्री राजेश शास्त्री ने कथा सुनाते हुए कहा कि आध्यात्मिकता, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का वातावरण बना रहे।
कथा व्यास ने किया मंत्रमुग्धः-
कथा व्यास राजेश शास्त्री ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन धारण रासलीला, सुदामा चरित्र और रुक्मणी विवाह जैसे प्रसंगों का वर्णन किया। श्री शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा जीवन का सार है, जो मनुष्य को सत्य, प्रेम और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करती है।
सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भागः-
अरुण यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर दो दिन की आयोजित कथा में गांव में भक्ति का माहौल रहा। कथा में सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र हुए। कथा के समापन पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चना करके अरुण यादव को उनके जन्म दिवस पर उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
किसान नेता ने दी बधाईः-
भागवत कथा व जन्मदिन पर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन सम्राट संगठन के किसान नेता कपिल मौर्या किट्टू ने भागवत पंडाल में पहुंचकर भक्तों को संबोधित करते हुए श्री यादव को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि भाकियू सम्राट लगातार पीड़ित किसानों, मजदूरों, गरीबों, मजलूमों की आवाज बनता आ रहा है।
बधाई देने वालों का लगा तांताः-

इस अवसर पर गांव व क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू, जिला ब्यूरो चीफ पारुल मौर्य, अक्षय सिंह पत्रकार, आशीष यादव, विनीत, नीरज, रोहित, अतर यादव, अमित सिंह यादव, विनय सिंह सहित गांव क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बड़ी संख्या में जन्मदिन की बधाई देते हुए कथा में व्यवस्था को देखते हुए सक्रिय भूमिका निभाई।
रिपोर्टर – रामजी शर्मा
