हरदोई में आवारा सांड का कहर, 3 की मौत, दर्जनों घायल…

आवारा सांड से 3 लोगों की मौत हुई, ग्रामीणों ने उठाई कार्रवाई की मांगः-

हरदोईः थाना हरियावां क्षेत्र में एक आवारा सांड ने कहर बरपा दिया। देखते ही देखते कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया—इस भीषण घटना में अब तक 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है कई गंभारी घायल भी हैं पहले दो लोगों की हुई मौत — मजरी पुत्र बेचेलाल निवासी कस्बा हरियावां और रामदयाल पुत्र सुमेर निवासी जतनी गाँव — की मौके पर ही हो गई थी घटना की सूचना मिलते ही हरियावां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर घायलों को सीएचसी भेजा। हालत बिगड़ने पर घायलों को मेडिकल कॉलेज हरदोई और फिर लखनऊ रेफर किया गया।

लेकिन इलाज के दौरान एक और घायल — आदेश पुत्र लालजीत निवासी खिरिया थाना बेटा गोकुल हरदोई — ने आज 14 नवंबर को दम तोड़ दिया। कुल मृतक संख्या अब तक 3 हो चुकी है। पुलिस के अनुसार हमला करने वाला सांड भागते समय पेड़ से टकराया और घायल होकर कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।

आवारा पशुओं पर बड़ा सवाल…?

ग्रामीणों का आरोप है कि गौशालाएँ सिर्फ कागज़ों में चल रही हैं। आवारा पशु फसलों को उजाड़ रहे हैं, किसान रात–भर पहरा देने को मजबूर हैं… और सड़कों पर दुर्घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। अब बड़ा सवाल—क्या प्रशासन इस दर्दनाक घटना के बाद कोई ठोस कदम उठाएगा? क्या आवारा पशुओं की समस्या से किसानों और राहगीरों को मिलेगी निजात या हालात ऐसे ही जान लेते रहेंगे?

रिपोर्टर – रामजी शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD