हरदोई के पहेलिया में जमीन विवाद…

जमीन विवाद में दबंगों का तांडव, पीड़ितों ने की कार्रवाई की मांगः-

हरदोईः जनपद हरदोई के थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहेलिया में जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा जबरन तारबंदी तोड़ने और मारपीट पर आमादा होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र गिरी को प्रार्थना-पत्र देकर सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पातीराम व रामनिवास पुत्रगण भूधर, निवासी ग्राम मानपुर मजरा पहेलिया, ने बताया कि उनकी बैनामा की भूमि ग्राम पहेलिया में स्थित है। जिसका गाटा संख्या 930-क है। उक्त भूमि की पैमाइश दिनांक 19 सितंबर 2025 को लेखपाल द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कराई गई थी, जिसके बाद उनकी जमीन में विधिवत तारबंदी (हारबंदी) की गई थी।

दबंगों ने तोड़ी तारबंदी, पीड़ितों ने लगाई सुरक्षा की गुहारः-

पीड़ितों के अनुसार, 20 दिसंबर 2025 को गांव के ही रामसेवक, दाताराम, रूपलाल, रामप्रकाश, सोनेलाल, रमाकांत व वीरेन्द्र (सभी पुत्र रामभजन) ने मिलकर उनकी जमीन की तारबंदी तोड़ दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लाठी-डंडों से हमला करने की नीयत से दौड़ पड़े, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ितों ने बताया कि यदि समय रहते वे वहां से हट न जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से पीड़ित परिवार भयभीत है और अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर आशंकित है।

पीड़ितों ने की दबंगों पर कार्रवाई की मांगः-

इस संबंध में पीड़ितों ने थाना बेहटा गोकुल के थाना प्रभारी को लिखित शिकायत देकर तारबंदी पुनः कराए जाने, पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने तथा आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत प्राप्त हो गई है, मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर – रामजी शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD