नेशनल पावरलिफ्टिंग में 160 किलो बेंच प्रेस के साथ चौथा स्थान, अब गोल्ड पर नजर:-

हरदोई: जनपद हरदोई के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है। जिले के होनहार पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी आकाश सिंह चौहान ने फरीदाबाद में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंच प्रेस में 160 किलो वजन उठाकर पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि आकाश की कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का जीवंत प्रमाण है।
वर्ष 2021 में गोवा में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आकाश सिंह चौहान ने 145 किलो वजन उठाकर सातवां स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद लगातार अभ्यास और अनुभव के साथ उन्होंने अपनी ताकत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। साल 2026 में सातवें से चौथे स्थान तक की यह छलांग उनके निरंतर संघर्ष और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
आकाश सिंह चौहान: पावरलिफ्टिंग के नए सितारे:-

आकाश सिंह चौहान की खेल यात्रा बेहद प्रेरणादायक रही है। उन्होंने पावरलिफ्टिंग की शुरुआत अपने घर पर बने देशी अखाड़े से की थी। सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी उन्होंने कभी अपने सपनों से समझौता नहीं किया। मिट्टी के अखाड़े में बहाया गया पसीना आज राष्ट्रीय मंच पर पदक के बेहद करीब पहुंच चुका है।
आकाश की इस उपलब्धि से गांव और क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि “जिस तरह आकाश लगातार आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब यह बेटा राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर गांव और जिले का नाम रोशन करेगा।” युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके आकाश सिंह चौहान आज यह संदेश दे रहे हैं कि अगर इरादे मजबूत हों तो देशी अखाड़े से निकलकर राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना कोई सपना नहीं। उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ी को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का नया हौसला देगी।
रिपोर्टर – रामजी शर्मा
