140 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित जैसलमेर स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं:-

जैसलमेर: उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने जैसलमेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। 140 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित हो रहे इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
स्टेशन पर 10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए गए:-
अपर महाप्रबंधक ने बताया कि स्टेशन पर 10 लिफ्ट और 10 एस्केलेटर लगाए गए हैं। तीनों प्लेटफार्मों पर 10,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र को प्लेटफार्म शेल्टर से कवर किया गया है। विशाल सर्कुलेटिंग एरिया और एयर कॉनकोर्स विकसित किया गया है, जिसमें 480 वर्ग मीटर क्षेत्र वाणिज्यिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखा गया है।
स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र, यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं:-
स्टेशन का उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। इस अवसर पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों को समयपालन और सुरक्षित रेल संचालन के सभी मानकों का पालन करने का आह्वान किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगः-

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जोधपुर हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (यांत्रिक) अमित स्वामी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (दूरसंचार) शुभम यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विक्रम सहित संबंधित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – चंद्र प्रकाश पुरोहित
