जैसलमेर में रात्रि चौपाल का आयोजन…

रात्रि चौपाल में प्रभारी मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं:-

जैसलमेर: जिला प्रभारी मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ग्राम पंचायत ब्रहमसर एवं बड़ाबाग में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणजनों की परिवेदनाएं संवेदनशीलता के साथ सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करना है तथा प्रशासन को जनसरोकारों के प्रति जवाबदेह रहना चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश:-

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व प्रकरणों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आवास, स्वच्छता एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याएं एवं सुझाव मंत्री के समक्ष रखे। प्रभारी मंत्री ने प्रत्येक परिवेदना को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण कर ग्रामीणों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए। जिन प्रकरणों का समाधान तत्काल संभव नहीं था, उनमें नियमानुसार समय-सीमा निर्धारित करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्री श्री खींवसर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि रात्रि चौपाल जैसे कार्यक्रम राज्य सरकार एवं आमजन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम हैं, जिससे समस्याओं का समाधान धरातल पर संभव हो पाता है।

ग्रामीणों को 125 दिवस का रोजगार देने की योजना:-

प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर भारत सरकार द्वारा महानरेगा की जगह नई योजना विकसित भारत- जी राम जी योजना की ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में कई नए फायदे है। उन्होंने कहा कि वी.बी- जी राम जी योजना के तहत महानरेगा की तुलना में 100 दिवस के स्थान पर 125 दिवस का रोजगार वर्ष में करने का प्रावधान किया गया है। वहीं भुगतान व्यवस्था को भी ओर अधिक पारदर्षी बनाते हुए सात दिवस में भुगतान की व्यवस्था की गई है। वहीं रोजगार के अवसर ओर सषक्त बनाये गये है।
इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन मिलकर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, एवं आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

जैसलमेर में विकसित भारत-जी राम जी योजना की जानकारी दी:-

कार्यक्रम में जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने भी विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी एवं आश्वस्त किया कि रात्रि चौपाल में प्राप्त सभी परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रष्मि रानी ने चौपाल में ग्रामीणों को ग्रामीण विकास की नई योजना विकसित भारत-जी राम जी के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इस योजना में 125 दिवस का रोजगार देने का प्रावधान किया गया है। वहीं भुगतान भी तत्परता के साथ सात दिवस में किया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित:-

रात्रि चौपाल में पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर समक्ष गोयल, सरपंच ब्रहमसर श्रीमती हरुकंवर, बड़ाबाग सरपंच श्रीमती जसोदादेवी, पूर्व प्रधान देवीसिंह भाटी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने रात्रि चौपाल आयोजन एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मौके पर समस्याएं सुनकर समाधान के निर्देश देने पर संतोष व्यक्त किया। प्रभारी मंत्री का ग्रामीणजनों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

रिपोर्टर – चंद्र प्रकाश पुरोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD