जालौन में बुधवार को बारिश होने के कारण बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के आसपास पानी भरने से राहगीरों को दिक्कतो का सामना करना पङा:
जालौन: 16 जुलाई, बुधवार को रूक रूक कर हो रही बारिश से नगर व आसपास पानी पानी हो गया। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे छिरिया कट के गोल चौराहे के आसपास पानी भरने से राहगीरों को दिक्कत हुई तथा पानी कम होने का इंतजार करना पड़ा। बारिश के मौसम में गलियों में जलभराव होना तो आम बात है। किन्तु बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के छिरिया कट के गोल चौराहे पर पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलभराव हो रहा है।
जालौन बंगरा मार्ग से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे व मध्य प्रदेश को जाने वाले वाहन बड़ी संख्या में निकलते हैं। छिरिया सलेमपुर के कट के गोले के चारों ओर पानी भरने के कारण छोटे वाहनों को बहुत दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा दिक्कत बाहरी लोगों को हुई जो लम्बी दूरी से आ रहे थे या जा रहे थे। धीरे धीरे पानी उतरने के साथ ही यातायात सामान्य हो पाया।