जालौन में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, 4 तस्कर गिरफ्तार..

नशा मुक्ति अभियान में जालौन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1.50 लाख की शराब बरामद:-

जालौन: नशा मुक्ति अभियान में जालौन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मध्य प्रदेश के जिला भिंड के रहने वाले चार शराब तस्करों को जालौन पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छिरियां चौकी प्रभारी अजीत शर्मा ने कोहरे की आड़ में संदिग्ध रूप से जा रही गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर तस्करों ने तेज रफ्तार में वाहन दौड़ा दिया, लेकिन सतर्क पुलिस ने पीछा कर उन्हें जालौन कोतवाली क्षेत्र के बंगरा रोड स्थित छैपुला प्लांट के पास धर दबोचा।

बरामदगी का विवरण:-

40 पेटी देशी शराब
लगभग 2000 क्वार्टर
कीमत लगभग ₹1.50 लाख
गुजरात नंबर GJ 04AT 5453 की स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त
4 अभियुक्त गिरफ्तार

यह जालौन पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ तीसरी बड़ी सफलता है:-

पहले: ₹40 लाख कीमत का अवैध गांजा
दूसरी बार: ₹8 लाख कीमत का अवैध गांजा
तीसरी बार: ₹1.50 लाख कीमत की अवैध शराब

पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में चल रहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे जनपद को नशा मुक्त बनाया जा सके।

रिपोर्टर – रणजीत गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD