जनपद जालौन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने दिए दिशा निर्देश:-

जालौन: जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। पुलिस महानिदेशक यातायात निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के सड़क दुर्घटना संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया है।
जालौन में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया, CC टीम का गठन:-

ZFD Zero Fatality District कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद जालौन के कोतवाली उरई, कोतवाली कालपी, कोतवाली जालौन एवं थाना एट क्षेत्र में CC Team (क्रिटिकल कॉरिडोर टीम) का गठन किया गया है। पुलिस लाइन उरई में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चिकित्सा टीम द्वारा यातायात प्रभारी की उपस्थिति में CC टीम के सदस्यों को फर्स्ट एड, सीपीआर (CPR) एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय जानकारियाँ प्रदान की गईं।

यातायात प्रभारी जनपद जालौन द्वारा यातायात नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों जैसे ब्रीथ एनालाइजर, स्पीड लेजर गन, बॉडी वॉर्न कैमरा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए CC टीम के उद्देश्य एवं दायित्वों को भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। पुलिस प्रशासन की यह पहल जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने और दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
रिपोर्टर – समीर मंसूरी
