जालौन में SDM का छापा, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप….

भिटारा मौरम मंडी में बड़ी कार्रवाई, आधा दर्जन ट्रक जब्त, कई माफियाओं पर शिकंजा:-

जालौन: जनपद के ग्राम भिटारा स्थित मौरम मंडी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब देर रात उप जिलाधिकारी जालौन हेमंत कुमार पटेल ने खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से मौरम माफियाओं में भगदड़ मच गई।
एसडीएम जालौन के साथ मौके पर परिवहन विभाग के ARTO राजेश कुमार वर्मा, खनन अधिकारी एवं जालौन कोतवाली पुलिस पूरी टीम के साथ मौजूद रही।

जालौन में SDM का ऑपरेशन, दर्जनों ट्रक किये जब्तः-

कार्रवाई के दौरान जनपद की सीमा के भीतर आधा दर्जन से अधिक मौरम से भरे ट्रकों को पकड़कर जब्त किया गया। अधिकारियों को देखते ही ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के फेर में कुछ चालकों ने मनमर्जी से पेट्रोल पंप पर ही मौरम पलट दी और मौके से फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रकों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।

SDM ने खनन माफियाओं कसा कानूनी शिकंजाः-

देर शाम तक चली इस कार्रवाई में कई खनन माफियाओं पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि अवैध तरीके से हो रहे खनन और लोकेशन माफियाओं के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा। पूरा मामला जालौन–उरई स्टेट हाईवे पर ग्राम भिटारा के समीप का बताया जा रहा है।.

रिपोर्टर – रणजीत गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD