जालौन पुलिस और एसओजी टीम को मिली सफलता, पुलिस ने 2 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तारः-
जालौनः जालौन के कदौरा थाना पुलिस और एसओजी/सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी सफलता हासिल की है, पुलिस ने अवैध गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग 8 लाख रुपये मूल्य का 56 किलो 268 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों के पास से एक कार,चार मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की। तस्कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गांजा सप्लाई करते थे। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में यह जानकारी देते हुए बताया- किः-
पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि पांच अगस्त को कदौरा थाना पुलिस और पुलिस सर्विलांस एसओजी की संयुक्त टीम कदौरा थाना क्षेत्र के बबीना गांव में कठपुरवा चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी। तभी रात करीब डेढ़ बजे एक संदिग्ध कार आती दिखाई दी। कार को रोका गया। कार की जाँच की गई। कार में दिव्यांशु पुत्र शंकरदास व्यास और शिवा तिवारी उर्फ पार्थ तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार बैठे थे। जब उन्होंने कार की डिक्की खोली, तो उसमें एक गुप्त जगह मिली। उसमें से 56 किलो 268 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए। जिसमें दो मोबाइल तस्कर के थे जबकि अन्य दो मोबाइल उस व्यक्ति के थे जिसने झांसी से दोनों को गांजा सप्लाई किया था।ये दोनों उससे संपर्क करते थे।
तस्कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करते थे- गांजा सप्लाईः-
एसपी ने बताया कि गांजा उड़ीसा के बरगढ़ जिले के एक स्थान से ले आते हैं। झांसी से एक व्यक्ति के माध्यम से तस्कर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गांजा सप्लाई करते थे। एसपी ने बताया कि इनके पास से बरामद गांजे की कीमत करीब 8 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही, इनके पास से एक कार, 4 मोबाइल फोन और 1500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। और साथ ही पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।