उत्तर प्रदेश के जालौन पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दीः-
जालौन: पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। पहले मामले में एसओजी/सर्विलांस और कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी की घटनाओं का अनावरण करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल, आठ एंड्रॉयड फोन और एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं और लंबे समय से चोरी की घटनाओं में शामिल थे।
दूसरे मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछितः-
थाना डकोर में पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25,000-25,000 रुपये के इनामिया दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे। जालौन पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम की इस सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और लगन है, जिसका परिणाम है कि आज अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सका है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लोकेशन – जालौन
रिपोर्टर – रणजीत गौतम जालौन