जालौन में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोलीः-

उत्तर प्रदेशः जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम उकासा बम्बी में पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई:-
जालौन कोतवाली के प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 25 हजार का इनामी बदमाश क्षेत्र में घूम रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने बदमाश का पीछा किया और थाना प्रभारी आटा अजय सिंह के साथ मिलकर बदमाश की घेराबंदी कर दी।
पुलिस पर फायरिंग:-
घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस पार्टी पर 3 राउंड फायर किए। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
बदमाश के खिलाफ दर्ज मुकदमे:-
आरोपी बदमाश के खिलाफ नकबजनी, लूट और चोरी समेत कई मामले दर्ज हैं। बदमाश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान रामजी पटेल के रूप में हुई है।
पुलिस की कार्रवाई:-
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए उरई के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और बदमाश के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
रिपोर्टर – रणजीत गौतम
