कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह एटीयू जंडियाला गुरु में धन धन पीर बाबा घोड़े शाह जी के वार्षिक जोड़ मेले में शामिल हुए:-
जंडियाला गुरु: आज पंजाब के जंडियाला गुरु में धन धन पीर बाबा घोड़े शाह जी का वार्षिक जोड़ मेला बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह अट्टू ने मेले में शिरकत की और पीर बाबा घोड़े शाह जी की दरगाह पर चादर चढ़ाई तथा सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ए.टी.यू. ने कहा कि यह मेला वर्षों से चला आ रहा है। इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और पीर बाबा घोड़े शाह जी की दरगाह पर आकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं। जब उनकी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं तो वे अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए बाबा जी को मिट्टी के घोड़े चढ़ाते हैं। इस मेले में पालने भी लगाए जाते हैं और कई सुंदर दुकानें भी लगाई जाती हैं। इस मेले में श्रद्धालु बाबा जी का उत्सव मनाते हैं और सुंदर लंगर भी लगाए जाते हैं। बाबा जी के दर पर चौबीसों घंटे लंगर भी चलता है।
पंजाब का यह मेला सावन के महीने में लगातार तीन दिनों तक चलता है। इस मेले के आखिरी दिन गायक दीपक हंस ने पीर बाबा घोड़े शाह जी का आशीर्वाद लेने के बाद कव्वालियाँ सुनाकर लोगों का मन मोह लिया। इस मेले में बाबा हरपाल सिंह जी गद्दी नशीन ने लोगों को बाबा जी के मेले की लाख-लाख बधाइयाँ दीं। पूरा शहर बाबा जी के दर पर माथा टेकने आता है।
पत्रकार मलकीत सिंह चीदा