जांजगीर-चांपा गाँव में युवक युवती ने एक साथ पेङ पर लगायी फांसी:
जांजगीर-चांपा गाँव मेंं युवक युवती ने एक साथ पेङ पर लगायी फांसी और ग्रामीणों ने फांसी पर लटके लाश को देख कर 112 को मौके पर
दी सूचना।फांसी पर लटके लाश को देख कर क्षेत्र में फैली सनसनी।
घटना को प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया:
युवक युवती ने एक साथ जांजगीर-चांपा गाँव मचा हङकंप युवक युवती ने एक साथ पेङ पर फांसी लगायी घटना को प्रेम प्रसंग का मामला बताए जा रहा है।युवक ने पहले युवती की मांग भरी फिर दोनों लटक गए फंदे पर जिसमे युवक का नाम शैलेन्द्र केवट जो अमोरा निवासी था, जबकि युवती कोरबा जिला का है रहने वाली थी। लाश धनेली और महंत के बीच पेड़ पर लटकी मिली ग्रामीणों ने दी 112 को सूचना मौके पर सूचना दी पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में मौके पर पहुंची।