दमोह में अवैध पटाखों का धंधा ध्वस्त, 5 लाख के पटाखे जब्त, 2 गिरफ्तार…

अवैध पटाखों के खिलाफ दमोह पुलिस की कार्रवाई, 5 लाख के पटाखे जब्तः-

मध्य प्रदेशः जिले मे विष्फोटक पदार्थ पटाखा /आतिशबाजी एवं अन्य विष्फोटक सामाग्री के अवैध रूप से भंडारण विक्रय एवं परिवहन पर रोकथाम लगाये जाने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे जिसके तारतम्य मे श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह, श्री सुजीत सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं श्री एच. आर. पाण्डे नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना दमोह देहात अतर्गत निरीक्षक रचना मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही करते हुये ग्राम इमलाई मे आरोपी शुभम पटैल के घर से आरोपी शुभम पटेल एवं शुभम साहू के द्वारा अवैध रूप से दीवाली के पूर्व लायसेन्स मिले बिना ही पटाखा/आतिशबाजी एवं अन्य विष्फोटक सामाग्री की भडारण किये हुये थे जो टीम द्वारा जप्ति की कार्यवाही कर 60 कार्टून अवैध पटाखा / आतिशबाजी कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये जप्त कर विष्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

पुलिस की कार्रवाई:-

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में थाना दमोह देहात की पुलिस ने ग्राम इमलाई में छापा मारा और आरोपी शुभम पटेल और शुभम साहू के घर से 60 कार्टन अवैध पटाखे जब्त किए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बिना लाइसेंस के पटाखों का भंडारण और बिक्री की जा रही थी।

गिरफ्तार आरोपी:-

शुभम पिता दीनदयाल पटेल उम्र 36 साल निवासी हटा नाका मुक्तिधाम दमोह
शुभम साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 30 साल निवासी फुटेरा वार्ड नंबर 2 दमोह

जब्त की गई सामग्री:-

छोटे-बड़े पटाखों की कुल 60 कार्टन
जब्त सामग्री की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है

पुलिस टीम की भूमिका:-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा के नेतृत्व में सउनि अकरम खान, प्रआर 840 आलोक, प्रआर 406 लखन राय, आर 589 देवेंद्र, आर 456 जितेंद्र, आर 805 अभिषेक, आर 659 ब्रजबिहारी, आर 480 रामकृष्ण और चालक आर लवकुश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर – मुकेश तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD