अकोला के कृषि नगर में दो समूहो के बीच हुई लङाई, तलवार और गोलिओ से लोग हुए घायल…

अकोला के कृषि नगर में, पिस्तौल, तलवार और लोहे की रॉड से हुए हमले, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल:-

महाराष्ट्र: के अकोला शहर के सिविल लाइन्स पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृषि नगर में दो समूहों के बीच भीषण हथियारबंद झड़प हो गई हुई। देशी पिस्तौल,तलवार और लोहे की रॉड से किए गए हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका जिला सर्वोपचार अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।अकोला के पंचशील नगर के पास आदर्श बुद्ध विहार इलाके में एक राजनीतिक दल के पदाधिकारियों और दूसरे समूह के बीच पुराने विवाद को लेकर वर्चस्व की लड़ाई छिड़ गई। बताया जा रहा है कि इसी लड़ाई में गवली और उसके समर्थकों ने वानखड़े के घर पर सीधा हमला किया। इस हमले में एक देशी कट्टे का इस्तेमाल किया गया।

घटनास्थल पर मिले घटना के होने के सबूत:-

घटना स्थल पर तीन ज़िंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस, एक तलवार और एक लोहे की रॉड मिली। सड़क पर पत्थर, ईंटें और खून के धब्बे भी मिले। घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मालती कायंदे, सहायक पुलिस अधीक्षक बी. रेड्डी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रोबेशनर) किरण मांडवे, अपराध शाखा प्रमुख शंकरराव शेलके, खान निरीक्षक मनोज केदारे और रामदासपेठ थाना प्रभारी शैलेश खंडारे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपियों की तलाश के लिए खोजी दल तैनात कर दिए गए हैं।

अस्पताल में उमड़ी समर्थकों की भीड़:-

घटना के बाद दोनों गुटों के समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि यह हमला अवैध कारोबार और वर्चस्व को लेकर किया गया।

संवादता प्रतिक कुऱ्हेकर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD