मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, बढ़ रही जिले में शराब की अवैध बिक्री:-
मंडला: जिले में अवैध रूप से शराब का विक्रय जोरो पर हैं। आए दिन पकड़ी जाने वाली शराब इस बात का प्रतीक है।इसके अलावा बाहरी जिलों से आने वाली शराब की बिक्री से क्षेत्रीय दशा और दिशा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। क्षेत्र का माहौल बिगाड़ा व गंदा किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम हृदय नगर में अवैध शराब बेचने वालों के बीच प्रतिद्वंद्विता ने अशांति का माहौल पैदा कर दिया है। मंदिरों और स्कूलों के पास शराब की अवैध बिक्री से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। इनके खिलाफ कार्रवाई न होना चिंता का विषय है। अवैध विक्रेताओं के बीच तनाव इतना बढ़ गया है कि वे गाड़ियों को रोककर गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए हैं। अगर पुलिस समय पर नहीं पहुँचती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस बार पुलिस की मुस्तैदी से हादसा टल गया। भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
लोकेशन – मंडला
रिपोर्ट – संजय नंदा