NEW DELHI अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर मौन की मांग की

NEW DELHI

 NEW DELHI अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर मौन की मांग की

NEW DELHI
NEW DELHI

संसद के बजट सत्र का आज (4 फरवरी) चौथा दिन है। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा की शुरुआत की।

अखिलेश ने महाकुंभ हादसे पर 2 मिनट मौन की मांग की। स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया। अगर सत्ता पक्ष के मन में अपराध बोध नहीं है तो आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं। डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों की मौत की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं। खोया-पाया केंद्र ही नहीं मिल रहा है। वहां लोगों के चप्पलें-जूते और कपड़े बिखरे थे। यूपी के सीएम ने दुख नहीं प्रकट किया, जब सब जगह मौतों की बात आ गई तो उन्होंने 17 घंटे बाद इसे बताया। पहले अखाड़ों का स्नान रद्द कर दिया और जब पूरे देश में ये बात उठी तो फिर स्नान कराया।

अखिलेश यादव ने ये भी कहा…

 महाकुंभ में डबल इंजन सरकार फेल हो गई। इसलिए इसकी जिम्मेदारी सेना को सौंपी जानी चाहिए।

सदन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी स्पीच देंगे। संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हुआ है। पहला सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा सत्र 10 मार्च से 14 अप्रैल तक होगा।

इस सत्र में 16 बिल आ सकते हैं। जिसमें से 12 बिल 2024 के मानसून और विंटर सेशन में लाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD