15 अगस्त – आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर न्यू रोहतक रोड के निवासियों ने देशभक्ति के रंग में रंगकर स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनायाः-
नई दिल्लीः 15 अगस्त — आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर नई रोहतक रोड के निवासियों ने देशभक्ति के रंग में रंगकर स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया। चारों ओर तिरंगे की शोभा, देशभक्ति गीतों की गूंज और बच्चों की मासूम मुस्कान ने वातावरण को और भी गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती नेहा अग्रवाल ने पूरे आयोजन की बागडोर संभाली, वहीं आयोजन में सुश्री लता गुप्ता, सुश्री मंजू सिंह, सुश्री जया वालिया, अंजु अग्रवाल, और अमिता सिंघल का विशेष सहयोग रहा। सभी ने मिलकर इस दिन को यादगार बनाने के लिए कई दिनों तक तैयारी की, जिसमें मोहल्ले को सजाना, मंच व्यवस्था, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की योजना शामिल थी।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगे को सम्मान देने के साथ हुईः-
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और तिरंगे के सम्मान के साथ हुई। इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने अपने नागरिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली — देश के प्रति निष्ठा, एकता, स्वच्छता, और समाज की भलाई के लिए सक्रिय योगदान का संकल्प। इस सामूहिक शपथ ने सभी में नई ऊर्जा और जिम्मेदारी का भाव भर दिया।
कार्यक्रम में करोल बाग के विधायक श्री विशेष रवि और स्थानीय पार्षद भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में समुदाय की एकजुटता की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल देशभक्ति की भावना मजबूत होती है, बल्कि पड़ोसियों के बीच आपसी सहयोग और भाईचारे का रिश्ता भी गहरा होता है।
समारोह का विशेष आकर्षण स्थानीय बच्चों द्वारा किया गया केक कटिंग रहा। मासूम हाथों से केक काटते समय बच्चों के चेहरे पर उत्साह और गर्व झलक रहा था, मानो वे स्वतंत्र भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक हों। बच्चों ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए, जिन्हें सभी ने तालियों से सराहा।
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कविता पाठ, देशभक्ति नृत्य और गीतों ने समा बांध दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं और यह संकल्प लिया कि वे अपने मोहल्ले और समाज को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रगतिशील बनाए रखने में सक्रिय योगदान देंगे।
जय हिंद!
नेहा अग्रवाल
संयोजक
समारोह आयोजन समिति
न्यू रोहतक रोड, नई दिल्ली ।