नव हिंद स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य, प्रेरणादायक एवं राष्ट्रभाव से ओतप्रोत आयोजनः-

नई दिल्लीः न्यू रोहतक रोड स्थित नव हिंद स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य, गरिमामय और प्रेरणादायक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकता और देशभक्ति से परिपूर्ण एक प्रभावशाली परेड प्रस्तुत की।
विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंगों से सराबोर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों ने “विविधता में एकता” की भावना को अत्यंत सजीव और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। विभिन्न राज्यों की लोक-संस्कृतियों, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। छात्रों की ऊर्जा, आत्मविश्वास और रचनात्मकता ने सभी उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र नाथ जैन ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सशक्त महिलाएँ ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण करती हैं। विशिष्ट अतिथि श्री संजीव मेहता एवं डॉ. उर्मिल गोयल ने छात्राओं को वर्तमान समय की चुनौतियों का साहस, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सामना करने का आह्वान किया।
नव हिंद स्कूल में तकनीक और एआई का महत्वः-
विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती कीर्ति शर्मा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा -“आने वाला समय तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का है। नव हिंद स्कूल छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु आधुनिक एवं तकनीक-सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। शिक्षकों और विद्यार्थियों को तकनीक तथा एआई को आत्मसात कर निरंतर सीखने और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ना होगा।”
नव हिंद स्कूल में महिला सशक्तिकरण का संदेशः-
छात्रों ने नृत्य, नाटक एवं विषय-आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक जिम्मेदारी, महिला सशक्तिकरण और तकनीकी प्रगति जैसे विषयों पर अपनी सशक्त अभिव्यक्ति दी। उनके प्रदर्शन ने यह स्पष्ट किया कि नव हिंद स्कूल के विद्यार्थी न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की पूर्ण क्षमता भी रखते हैं।
नव हिंद स्कूल के छात्रों को मिला सम्मानः-

समारोह के अंत में विभिन्न शैक्षणिक, खेल एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करते समय छात्रों के चेहरों पर गर्व और आत्मविश्वास सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना।
विद्यालय की मैनेजर श्रीमती मीना गोयल ने समारोह को सफल बनाने हेतु सभी अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। यह भव्य आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा, बल्कि छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य, सामाजिक दायित्वों और राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करने वाला भी सिद्ध हुआ।
कीर्ति शर्मा चेयरमैन, नव हिंद स्कूल
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
