सेक्टर 2 नॉएडा के डी ब्लॉक की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, समय पर पहुँच कर फायर कर्मचारी एवं पुलिस ने बङे हादसे को रोका
नॉएडा के डी ब्लॉक के फैक्ट्री में भयंकर लगी आग बताया जा रहा है, कि जिस जगह आग लगी है उसके ठीक बराबर में पुलिस फायर स्टेशन भी है, इस लिए आग बुझाने में फायर कर्मचारी एवं पुलिस कर्मचारी दोनो ने समय पर आकर आग बुझाने में लग गए। जिससे की जल्दी आग बुझाने कमयाब रहे । लोगो की जान बचाई व बङा हादसा होने से रोका
पत्रकार रामहेश जयंत की रिपोर्ट