उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष सतपाल यादव जी पहलवानों के सम्मान में पहुँचे पर्थला अखाङे परः-
नोएडाः ग्राम गढ़ी चौखंडी निवासी हरीश पहलवान पुत्र रनी यादव (ख़लीफ़ा जी )का यूपी राज्य चैंपियनशिप मैं Gold medel लाकर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
रवि यादव बहलोलपुर 74 Kg मैं गोल्ड मेडल प्राप्त कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
अंकित यादव बहलोलपुर 86 Kg मैं Bronze Medal प्राप्त किया।
लैविश यादव पतवारी 70 KG मैं Silver Medal प्राप्त किया।
छोटे यादव सरफाबाद 57 Kg मैं Bronze MEDAL प्राप्त किया।
तमाम क्षेत्र वासियों में दौङी खुशी की लहरः-
इस उपलक्ष्य मैं परथला अखाड़े पर सभी विजयी पहलवानों के द्वारा मेडल लाने वाले पहलवानों को बुलाकर परथला अखाङे के युवाओं ने फूल माला पहनाकर जीतने वाले सभी पहलवानों का मनोबल बढ़ाया। और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे आने वाले भविष्य में देश लेवल पर कुश्ती प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाकर गोल्ड मेडल लाकर प्रोत्साहित करने का कार्य किया।
इस मौके पर कुश्ती संघ के गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष सतपाल यादव ने कहा- कि यह हमारे लिए गौरव की बात है, कि हमारे क्षेत्र के पहलवानों ने उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर का नाम रोशन किया वही सत्तन पहलवान और जगधर पहलवान (बमेटा) ने शुभकामनाएं देते हुए कहा- कि आप इसी तरीके से मेहनत कर भारत के अंदर अपने प्रदेश का नाम रोशन करो। व पर्थला निवासी टूनी पहलवान, मूले पहलवान, राकेश यादव सहित परथला गांव के सभी युवाओं ने विजय होकर आए पहलवानों को शुभकामनाएं दी और फूल मालाओं से सम्मानित किया।