गौतमबुद्ध नगर के इकोटेक तृतीय थाने की पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। जब आरोपी के मोबाइल फोन की तलाशी ली गई तो उसमें महिलाओं के साथ उसकी अश्लील तस्वीरें मिलींः-
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा जलपुरा बिजली घर के पास चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा रूकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए बिजलीघर, जलपुरा से बाएं कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल आगे जाकर फिसलकर गिर गयी जिसपर उसके द्वारा भागने के प्रयास के क्रम में पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान सोनू पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम ईदल पुर, थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में हुयी है।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया, आरोपी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर करते थे महिलाओं का शोषण:-
आरोपीयों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा व 07 जिंदा कारतूस .315 बोर व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उसके द्वारा जनपद अलीगढ़ से चुरायी गयी थी। अभियुक्त के मोबाइल फोन को चेक करने पर उसमें अभियुक्त की महिलाओं के साथ अश्लील तस्वीर मिली, जिसके संबंध में अभियुक्त द्वारा बताया गयी कि वह इन तस्वीर को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं का शोषण करता है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो चोरी और महिलाओं का शोषण करने जैसे अपराधों में सक्रिय था। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है तथा अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।