सेक्टर-49 थाना पुलिस और वाहन चोरों के बीच हुई मुठभेड़, अपराधियों पर पहले से दर्ज थे कई मामलेः-
नोएडाः दिनांक 18/19.08.2025 की रात्रि में सेक्टर-49 पुलिस द्वारा मेघदूतम पार्क तिराहा सेक्टर-50 के पास चैकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा कार को रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक द्वारा करीब 50 मीटर पहले ही अपनी कार रोक दी व उसमें से 02 व्यक्ति उतर कर भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान जोगेन्द्र तोमर पुत्र चन्द्रपाल तोमर निवासी ग्राम हामिदपुर, थाना टप्पल, अलीगढ़ उम्र करीब 35 वर्ष के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व 2000 रुपये नकद बरामद किए गए है।
अभियुक्त के अन्य साथी को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान दानिश पुत्र अबरार निवासी गोविन्दनगर, थाना कोतवाली नगर, अलीगढ़, उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में हुई है, जिसके कब्जे से 2200 रुपये नकद बरामद किए गए है। अभियुक्तों के कब्जे से सेंट्रो कार बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई है, अभियुक्तों द्वारा सेंट्रो कार का प्रयोग वाहन चोरी में किया जाता था व अभियुक्तों की निशानदेही पर बोलेरो पिकअप गाड़ी व अन्य गाड़ियों के कुछ स्पेयर पार्ट्स भी बरामद किए गए है। थाना सेक्टर-49 पर बरामद रुपयों के संबंध में मु0अ0सं0-229/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बोलेरो पिकअप के संबंध में मु0अ0सं0- 240/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
अभियुक्त जोगेन्द्र का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 0195/2023 धारा 379 भादवि, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
2. मु0अ0सं0- 0160/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
3. मु0अ0सं0- 0299/2023 धारा 392 भादवि, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
4. मु0अ0सं0- 0497/2023 धारा 392,411 भादवि, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
5. मु0अ0सं0- 0520/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 307 भादवि, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर।
6. मु0अ0सं0- 0321/2024 धारा 303(2),317(2),317(4) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
7. मु0अ0सं0- 0320/2024 धारा 303(2),317(2),317(4) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
8. मु0अ0सं0- 0625/2024 धारा 303(2),317(2),317(4), 345(3) बीएनएस, थाना बिसरख, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
9. मु0अ0सं0- 0229/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
10. मु0अ0सं0- 0240/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त दानिश का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 0421/2024 धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 115(2),351(2),352 बीएनएस, 4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम 2019, थाना देहली गेट, अलीगढ़।
2. मु0अ0सं0- 0190/2024 धारा 323,376,506 भादवि, थाना रोरावर, अलीगढ़।
3. मु0अ0सं0- 0577/2020 धारा 323,504,506 भादवि, थाना देहली गेट,अलीगढ़।
4. मु0अ0सं0- 0280/2022 धारा 411,414,420 भादवि, थाना देहली गेट, अलीगढ़।
5. मु0अ0सं0- 0229/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
6. मु0अ0सं0- 0240/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस, थाना सेक्टर-49, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।