सेक्टर 122 नोएडा के पर्थला गांव के मंदिर में हुई चोरीः-
नोएडाः सरकार मंदिरों के लिए जितनी सक्रियता से काम कर रही है इस तरीके से नोएडा के अंदर चोरों के हौसले बुलंद है ऐसा ही एक मामला पर्थला गांव के मंदिर का है जहां कर के हौसले इतने बुलंद थे की मंदिर से चंद्र कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी होते हुए भी चोर ने काफी समय तक मंदिर के अंदर रहकर मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहीं परथला गांव के लोगों में आक्रोश है।
गांव के लोगों का कहना है सी सी टीवी फुटेज के अनुसार पुलिस के द्वारा गहनता से जांच की जाए और चोरो को जल्द से जल्द पकड़ कर उचित कार्यवाही कर दंड दिया जाए और मंदिर से चोरी हुई धनराशि मंदिर में जमा करी जाए।
मंदिर का पता पृथला सेक्टर 122 नोएडा
निवेदक सभी ग्राम वासी