नोएडा थाना सेक्टर 113 में पुलिस और चोर के बीच मुठभेड़ हुई, एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी रोहित गिरफ्तार:-
नोएडाः कल दिनांक 27.08.2025 को थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा जोडियक चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी,तभी सामने से मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जो पुलिस को चेकिंग करता देख भागने का प्रयास करने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाशों द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान कन्हैया पुत्र बद्री पासवान निवासी ग्राम चमेनिया थाना श्यामपुर भट्टा, शिवहर (बिहार) वर्तमान पता केनल रोड कनावनी, थाना इंदिरापुरम, गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष के रूप में हुई, घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर व चोरी के करीब 25909 रुपए नगद (नोट व सिक्कें) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बरामद की गई है। अभियुक्त कन्हैया के अन्य साथी को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान रोहित पुत्र राकेश निवासी ग्राम बहादुर नगर, थाना पिसावा, सीतापुर, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त कन्हैया उपरोक्त द्वारा दिनांक 18/19.08.2025 की रात्रि में दान-पात्र से चोरी की गई थी एवं करीब 20/25 दिन पहले कन्हैया ने अपने साथी रोहित उपरोक्त के साथ मिलकर सेक्टर 116 नोएडा में स्थित स्टोर से केस बॉक्स की चोरी गई थी, जिसे अभियुक्तों द्वारा पैसे निकाल कर हिंडन नदी में फेंक दिया था। अभियुक्तों द्वारा अन्य चोरी की घटना भी कारित की गई है, जिनके संबंध में एवं अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है।