थाना 39 पुलिस बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई पुलिस की जवाबी फायरिंग से एक बदमाश हुआ घायलः-
नोएडाः में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जहां थाना 39 पुलिस चेकिंग द्वारा मोटरसाइकिल जा रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया मोटरसाइकिल सवार ने बाइक नहीं रोकी और अपने को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो पुलिस के कब्जे में आ गया जिसकी पहचान समीर पुत्र सलाउद्दीन निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है बदमाश के कब्जे से मोबाइल कारतूस तमंचा सहित मोटरसाइकिल बरामद किए।
मुठभेड़ की घटनाः-
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होना आम बात नहीं है, लेकिन जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अक्सर घायल हो जाते हैं या गिरफ्तार कर लिए जाते हैं।
इस मामले में, पुलिस ने बदमाश के कब्जे से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की, जिससे पता चलता है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
बदमाश का अपराधिक इतिहासः-
समीर पुत्र सलाउद्दीन के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद सामग्री के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बदमाश के तार कहां-कहां से जुड़े हुए हैं और उसने पहले कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है।