वर्ल्ड क्लीनअप डे पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान…

स्वच्छता ही सेवा है, अभियान के अंतर्गत वर्ल्ड क्लीनअप डे पर युवाओं ने रचा ‘स्वच्छ नोएडा – हरित नोएडा’ का उदाहरणः-

नोएडाः  20 सितम्बर 2025 को वर्ल्ड क्लीनअप डे के अवसर पर युवा सोशल शक्ति (YSS Foundation) ने सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में भव्य स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान में सैकड़ों स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा 1000 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक एवं कचरा एकत्र किया।

अभियान में नोएडा अथॉरिटी स्वच्छता सहयोगी रही, एलाइड वेस्ट सॉल्यूशंस सस्टेनेबिलिटी पार्टनर (निर्देशक: नितेश तिवारी) तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) से अमित कुमार विमल एवं असमी गोगोई का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:-

YSS Foundation के निदेशक श्री सचिन गुप्ता ने कहा “युवा इस देश की वास्तविक शक्ति हैं। जब वे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी उठाते हैं, तो स्वच्छ एवं हरित नोएडा का सपना साकार होगा। नोएडा अथॉरिटी के स्वास्थ्य विभाग से श्री इंदु प्रकाश सिंह ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा “युवा पीढ़ी का यह सामूहिक प्रयास शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही समाज में जागरूकता भी फैलाएगा।”

वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनीष गुप्ता ने कहाः-

“जब तक हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाएगा, तब तक ‘स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत’ का लक्ष्य अधूरा रहेगा। सभी नागरिक कचरे को चिन्हित स्थानों पर ही डालें, ताकि देश स्वच्छ और स्वस्थ बन सके। युवा शक्ति ने घोषणा की कि आने वाले समय में नियमित स्वच्छता अभियान, स्कूल–काॅलेज जागरूकता कार्यक्रम एवं आरडब्ल्यूए स्तर पर जन-जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि “स्वच्छ नोएडा – हरित नोएडा, कचरा मुक्त शहर – उज्ज्वल भविष्य” का लक्ष्य पूरा हो सके।

आज के अभियान में दुर्गा प्रसाद दुबे, विक्रम सेठी, कीर्ति, रवि और एन. के. अग्रवाल सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवा सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

हेडलाइन विकल्प:-

1. “वर्ल्ड क्लीनअप डे पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, 1000 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक एवं कचरा एकत्र किया”
2. “नोएडा में स्वच्छता अभियान, युवाओं ने रचा ‘स्वच्छ नोएडा – हरित नोएडा’ का उदाहरण”
3. “स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत वर्ल्ड क्लीनअप डे पर युवाओं ने किया स्वच्छता अभियान का आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD