इग्नू शिक्षक संघ चुनाव में संघ समर्थित पैनल की ऐतिहासिक जीत…

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की:-

नोएडाः इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ चुनाव में पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस पैनल ने शिक्षक संघ के सभी पदों को जीत लिया। प्रो. एन. वेंकटेश्वरलू ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की वहीं प्रो.अनुप्रिया पांडे सचिव चुनी गईं। उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष के रूप में क्रमशः डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा, डॉ. कोंडे लिंगास्वामी एवं डॉ. अवधेश कुमार के शानदार जीत दर्ज की। कार्यकारिणी परिषद की 10 सीटों में से भी 7 पर इसी पैनल ने जीत का परचम लहराया। डॉ. वीरमल्ला श्रीशैलम, डॉ. श्वेता त्रिपाठी, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. शालिनी कुशवाहा, डॉ. एन राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शिवाजी भास्कर एवं डॉ. सीमा रानी ने कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों के रूप में जीत दर्ज की।

विजयी शिक्षक प्रतिनिधियों ने राष्ट्र प्रथम की भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कीः-

जीत कर आए शिक्षक प्रतिनिधियों ने राष्ट्र प्रथम के भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की, एवं शिक्षकों के साथ-साथ इग्नू के लाखों छात्र-छात्राओं के हितों के संरक्षण एवं उनके कल्याण के प्रति अपने संकल्प को भी दोहराया। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, भारतीय शिक्षण मंडल, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, संस्कृत भारती सहित संघ के विविध संगठनों के सदस्यों ने इस जीत में प्रमुख भूमिका निभाई। शिक्षक संघ चुनाव में इग्नू के शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। लगभग 95 प्रतिशत शिक्षकों ने इस चुनाव में मतदान किया।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD