एनसीसी और पुलिस की संयुक्त पहल, दौड़ के माध्यम से एकता और अखंडता का संदेशः-

नोएडाः एनसीसी की 38 वी वाहिनी हापुड़ और फेज दो थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर दौड़ का आयोजन किया गया। एसीपी फर्स्ट वर्णिका सिंह के निर्देशन में पंचशील बालक इंटर कॉलेज से पुलिस कर्मियों और एनसीसी कैडेट्स ने दौड़ शुरू की जो रतिराम लाल बत्ती से होकर करीब 2 किलोमीटर होकर वापस पंचशील वाला इंटर कॉलेज पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
दौड़ का आयोजन:-

दौड़ पंचशील बालक इंटर कॉलेज से शुरू हुई और रतिराम लाल बत्ती से होकर करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय करके वापस पंचशील बालक इंटर कॉलेज पर समाप्त हुई। इस अवसर पर एसीपी फर्स्ट वर्णिका सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो एकता, भाईचारे और देश की अखंडता का संदेश देता है।
मौजूद रहे गणमान्य:-
इस अवसर पर पंचशील चौकी प्रभारी प्रीति सिंह, कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल श्रीकान्त नटराजन, डिप्टी कॅन्च कमाण्डेटन्ट ले०कर्नल वैजयना शारदा, शिविर के रिसालदार मेजर संजय कुमार धागा, सूबेदार योगेन्द्र सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह, नायब सूबेदार राजपाल, बी.एच. एम. सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
एकता और अखंडता का संदेश:-

इस दौड़ के माध्यम से लोगों को एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। आयोजन के माध्यम से लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
