नोएडा में आम जनता को बड़ी राहत, 3 साल से बंद एलिवेटेड रोड हुआ चालू…

भाकियू लोकशक्ति ने प्रशासन को हिला दिया, 10 बजे ही खोला गया एलिवेटेड रोड:-

नोएडा: भाकियू लोकशक्ति के आव्हान पर कल आगाहापुर भंगेल एलिवेटेड रोड को आम जनता के लिए खोल दिया गया है। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि संगठन ने कल इस रोड को आमजन और भाकियू कार्यकर्ताओं के द्वारा खुद खोलने की घोषणा की थी, लेकिन प्रशासन ने 10 बजे ही रोड को चालू कर दिया।

इससे आम जनता को बड़ी राहत मिली है। रोड को 3 साल पहले बनकर तैयार होना था, लेकिन 6 महीने से पहले तैयार हुआ और अब तक चालू नहीं हो पा रहा था। जिससे जनता का समय और पैसा दोनों बरबाद हो रहे थे।

भाकियू लोकशक्ति ने प्रशासन को हिला दिया और पुलिस प्रशासन ने संगठन के नेताओं पर दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता करने के आश्वासन मिलने पर संगठन के नेता शांत हुए।

इस मौके पर मौजूद लोगः-

इस मौके पर भाकियू लोकशक्ति के परिवहन मंत्री ओमप्रकाश गुर्जर, महानगर अध्यक्ष महेश तंवर, पवन यादव, युवा महानगर अध्यक्ष राजकुमार मोनू, जोगेंद्र चपराना, जयबीर बाबा, सौरव बैसोया, अरुण गौतम, गोविंद अम्बावता, मनोज शर्मा, विजयपाल भाटी, सुधीर ठाकुर, हरि अवाना, हरेन्द्र बैसोया, प्रीतम चौहान, चमन चौहान, विकास गौतम, दीपक गौतम, पवन अंबावता, विवेक, नीरज जाटव इत्यादि मौजूद रहे।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD