नोएडा के सुप्रसिद्ध कवि बाबा कानपुरी को मिला सम्मान…

बाबा कानपुरी को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय का सदस्य बनाया गया:-

नोएडा: देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवि, साहित्य सेवी बाबा कानपुरी उर्फ संतोष कुमार शर्मा जो कि सन् 1980 से नोएडा में न केवल साहित्य सेवा के लिए समर्पित रहे है, बल्कि देश में हास्य कवि के रूप में अपना परचम भी लहरा चुके हैं।

बाबा कानपुरी हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य नामित:-

साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन के नेशनल चेयरपर्सन तथा सन 2004 में हिंदी दिवस पर भारत सरकार से सम्मानित कवि व लेखक पंडित साहित्य कुमार चंचल ‘साधक’ ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा शहर की स्थापना के बाद से ही कवि सम्मेलन आदि के आयोजन के माध्यम से हिंदी कविता की प्रारंभिक अलख जगाने का श्रेय बाबा कानपुरी को जाता है।

बाबा कानपुरी उर्फ संतोष कुमार शर्मा की साहित्यिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार में बाबा कानपुरी को हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह सभी नोएडा वासियो के लिए बड़े गौरव की बात है।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD