जुगल किशोर मंदिर के पास से चाइनीज मांझा तस्कर गिरफ्तार, 7 जानलेवा चकरियां बरामद:-

मध्य प्रदेश: पन्ना में पतंगबाजी का शौक नहीं, बल्कि ‘कातिल डोर’ पर पुलिस का चाबुक चल रहा है। पन्ना पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के सख्त तेवरों ने आज शहर के चाइनीज मांझा तस्करों की कमर तोड़ दी है। कोतवाली पुलिस ने जुगल किशोर जी मंदिर के पास दबिश देकर सुमित लखेरा नाम के एक युवक को रंगे हाथों दबोचा है।
इंसानों और परिंदों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं – पन्ना पुलिस:-
इस युवक के पास से 7 जानलेवा चकरियां बरामद हुई हैं, जो किसी भी राहगीर का गला रेतने या बेगुनाह पक्षियों के पंख कतरने के लिए काफी थीं। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा की टीम ने साफ संदेश दे दिया है कि इंसानों और परिंदों की जान से खिलवाड़ करने वालों की जगह दुकान पर नहीं, बल्कि जेल की सलाखों के पीछे होगी।
पतंग की डोर खुशियों वाली होनी चाहिए, खूनी नहीं – कोतवाली टीआई:-
आचरण संहिता के तहत आरोपी पर BNS की धारा 125 के तहत गाज गिरी है। कोतवाली टीआई ने कहा कि पतंग की डोर खुशियों वाली होनी चाहिए, खूनी नहीं! अगर आपके आस-पास कोई ये ‘मौत का धागा’ बेच रहा है, तो तुरंत पुलिस को फोन घुमाएं।
रिपोर्टर – संतराम पटेल
