पर्थला खंजरपुर में डॉ. शशि यादव के नेतृत्व में एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
नोएडा 3 जुलाई, पंजाब केसरी समूह जालंधर के समूह के अध्यक्ष पदम् श्री विजय चोपड़ा जी की धर्मपत्नी स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पु्ण्य तिथि पर निशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविरो के क्रम में वीरवार को नोएडा में सेक्टर-122 पर्थला के सामुदायिक केन्द्र में समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा.शशि यादव व यर्थाथ अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाया गया। कैंप में बड़ी संख्या ने पुरूष व महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर की शुरू स्वदेश चोपड़ा जी को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए की गई।
इस दौरान महिला सभा की जिलाध्यक्ष डा.शशि यादव जो खुद प्रसूति रोग विशेषज्ञ भी है, उन्होंने कहा कि ऐसे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। पंजाब केसरी जांलधर समूह की यह पहल सराहनीय है। इस स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए जांच कराई। वहीं शहर के सम्मानित लोगों ने भी इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना परीक्षण कराया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस स्वास्थ्य शिविर में पचास से ज्यादा महिलाओं ने अपना परीक्षण कराया।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुए परीक्षण:-
स्वास्थ्य जांच के दौरान कुछ लोगों को सीने में आए दिन दर्द की शिकायते भी थी। जिनकी मौजूद डाक्टरों ने ईसीजी जांच की। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी, शुगर, आंख और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के कमजोर वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। इस स्वास्थ्य शिविर में पचास से ज्यादा महिलाओं ने अपना परीक्षण कराया।
शिविर में समाजवादी पार्टी के कई अध्यक्ष व सचिव भी हुए शामिल:-
शिविर में सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष वीर सिंह यादव, राकेश यादव भी पहुंचे और उन्होंने भी अपनी जांच कराई। शिविर में सपा के राष्ट्रीय सचिव टीटू यादव, समाजसेवी पिंटू यादव, आनंद धाम वृंदावन मथुरा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण मुखिया , अनुराग त्रिपाठी, पूर्व सपा सांसद प्रत्याशी महेन्द्र नागर, संतराम, मूलचंद, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौधरी, अजब सिंह यादव ( संपादक) अमित चौधरी महेन्द्र माही, किरन, अर्चना,राजवती , अंजली समेत सैकड़ों लोग पहुंचे। वहीं स्वास्थ्य शिविर में यथार्थ अस्पताल के डाक्टर हासिम,डा.गौरव नागर, कमरजहां व संदीप चौधरी ने लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण की जांच की।