खटीमा में 12 ज्योतिर्लिंग की साइकिल यात्रा पर रवाना हुआ युवक, भारत भ्रमण के दौरान नशामुक्ति और देशभक्ति का फैलाएगा संदेशः-
पीलीभीतः खटीमा क्षेत्र के खालीमहुवट झनकईया निवासी 19 वर्षीय सुमित राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर सोमवार को विशेष संकल्प के साथ साइकिल से भारत भ्रमण पर रवाना हुआ। श्रद्धालु युवक का उद्देश्य केवल धार्मिक यात्रा ही नहीं, बल्कि समाज को नशा मुक्ति, राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति का संदेश देना भी है। सुमित राजभर अपनी इस यात्रा के दौरान देशभर के प्रमुख तीर्थस्थलों पर जाकर 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करेगा। इनमें सोमनाथ, नागेश्वर, महाकालेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, बैद्यनाथ, रामेश्वरम और काशी विश्वनाथ जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। उसका कहना है कि इस यात्रा को पूरा करने में लगभग 6 से 7 महीने का समय लगेगा और करीब 19,000 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
सुमित की यात्रा उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ से शुरू होकर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में होगी समाप्तः-
यात्रा का क्रम उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ से शुरू होकर अंत में उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पर समाप्त होगा। सुमित का मानना है कि आस्था और राष्ट्र प्रेम को एक साथ जोड़कर ही समाज में सकारात्मक संदेश दिया जा सकता है। सुमित फिलहाल खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए. का छात्र है। उसने पढ़ाई को अस्थायी रूप से रोककर यह पवित्र संकल्प पूरा करने का निर्णय लिया। यात्रा पर रवाना होने से पहले उसके पिता विश्वनाथ राजभर और मां गीता गोयल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद दिया। परिजनों व स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी उसे मंगलकामनाओं के साथ विदाई दी।
बाइट 1 – गीता गोयल, श्रद्धालु युवक की मां
बाइट 2 – सुमित राजभर, यात्रा पर निकला श्रद्धालु युवक
रिपोर्टर – रामचंद्र सक्सेना