लकड़ी माफियाओं का खेल नहीं रुक रहा, डीएफओ के रात्रि कांबिंग के बावजूद अवैध कटान जारी:-

पीलीभीत: जनपद में तीन विभागों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। चारों विधानसभाओं में नहीं रुक रहा लकड़ी माफियाओं का खेल, डीएफओ पीलीभीत के लगातार रात्रि कांबिंग करने के बावजूद भी नहीं रुक पा रहा जिले में अवैध कटान। जल्द ध्यान देने की जरूरत है, प्रशासन को।
अप्सरा नदी किनारे कैनाल में पेड़ काटने का मामला:-

अप्सरा नदी किनारे कैनाल की जगह पर राजस्व विभाग, कैनाल विभाग और वन विभाग की मिलीभगत से ठेकेदार ने जामुन, शीशम और नीम के प्रतिबंधित पेड़ काटे। न जमीन की पैमाइश हुई, न वन विभाग से लिखित अनुमति ली गई। कैनाल विभाग के जिलेदार और पतरौल तानाशाह बन गए हैं, नदी और नहरों की सफाई के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।
जिलेदार का कहना है कि किसानों की भूमि हो सकती है, लेकिन नपाई नहीं हुई है। वन विभाग ने भी पल्ला झाड़ लिया है, कहा कि लेटर जारी कर दिए हैं। इन विभागों की मिलीभगत से राजस्व, किसानों और वन विभाग का नुकसान हो रहा है।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
