KGMU डॉक्टर रमीज के पैतृक आवास पर कुर्की नोटिस, फरार डॉक्टर की बढ़ी मुश्किलें:-

पीलीभीत: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। धर्मांतरण, यौन शोषण और फर्जी निकाह जैसे गंभीर आरोपों में फरार चल रहे डॉक्टर के खिलाफ अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार शाम लखनऊ के चौक थाना और पीलीभीत के थाना न्यूरिया की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर के पीलीभीत स्थित पैतृक आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है।
फर्जी निकाह और धर्मांतरण मामले में KGMU डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई:-
पुलिस के अनुसार, डॉ. रमीज मलिक पर आरोप है कि उसने आगरा निवासी एक महिला चिकित्सक का धर्मांतरण कराकर उससे फर्जी तरीके से निकाह किया और लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि निकाह के दौरान काज़ी और गवाहों ने नियमों की अनदेखी की, जिनकी अब तलाश की जा रही है। आरोपी डॉक्टर मूल रूप से पीलीभीत के न्यूरिया कस्बे का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि यदि जल्द आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – रामचंद्र सक्सेना
