पीलीभीत में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई…

स्कूली वाहनों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग का अभियान, 15 बसों की जांच:-

पीलीभीत: प्रदेश में मनाई जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में स्कूली वाहनों की सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय में जाकर एवं मार्ग पर संचालित हो रही स्कूली वाहनों का निरीक्षण का अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा 15 स्कूल बसों का भौतिक निरीक्षण किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि इन स्कूल वाहनों में अग्नि शमन यंत्र, कैमरा सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी गेट, स्पीड लिमिट डिवाइस इत्यादि लगे हैं या नहीं।

ओवरलोड और फिटनेस फेल वाहनों पर कार्रवाई:-

उक्त कार्रवाई के साथ मोटर यान अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन कर संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही भी की गई। जिसमें एक ओवरलोड गन्ना वाहन एवं एक टेंपो वाहन जोकि फिटनेस फेल अवस्था में संचालित होते पाया गया, उसके विरुद्ध भी सीज की कार्रवाई अमल में लाई गई।

इसी प्रकार तीन माल वाहनों में ओवरहाइट गन्ना भरा पाया गया उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जन सड़क सुरक्षा का उल्लंघन कर संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जिसमें ओवरलोडिंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरहाइट हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहनों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है जोकि निरंतर जारी रहेगी।

रिपोर्टर – राजू सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD