कफ सिरप की अवैध फैक्ट्री में पुलिस की छापेमारी, 340 शीशियाँ बरामद:-

पीलीभीत: पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक महोदय, पीलीभीत के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में की गई छापेमारी के क्रम में थाना घुंघचाई पुलिस द्वारा अवैध कफ सिरप बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र कामता प्रसाद निवासी लाह, थाना पूरनपुर, जनपद पीलीभीत को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 340 अदद Topex Gold एवं 35 अदद Coyorex-T कफ सिरप की शीशियाँ तथा कफ सिरप बनाने से सम्बन्धित सामग्री, जिसमें 05 पैकेटों में 488 नई खाली शीशियाँ (बिना ढक्कन), 110 रैपर, 1939 ढक्कन, 03 स्प्रिंट से भरी शीशियाँ, एक छोटा गैस सिलेंडर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। बरामदी के आधार पर मु0अ0सं0 धारा बीएनएस व 103/104 ट्रेड मार्क एक्ट थाना घुंघचाई जनपद पीलीभीत। अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
