ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, 50 वर्षीय व्यक्ति की गई जान:-

पीलीभीत: जनपद के न्यूरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक रेल हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना न्यूरिया कॉलोनी रेलवे फाटक के पास की है, जहां एक व्यक्ति तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना न्यूरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

मृतक की पहचान न्यूरिया कॉलोनी निवासी परफुल सरकार (50) पुत्र पंचानंद सरकार के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार परफुल सरकार की आंखों की रोशनी कमजोर थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इसी कारण वह तेज गति से आ रही ट्रेन का अनुमान नहीं लगा सके।
परफुल सरकार की ट्रेन हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहरामः-

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12 बजे टनकपुर से दिल्ली जा रही 12035 डाउन पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। तभी परफुल सरकार ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
