पीलीभीत में भरा पचपेड़ा के बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई राहत सामग्री…

जिले में लगातार हो रही बारिश से पचपेड़ा क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, सामाजिक संगठन ने बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री:-

पीलीभीतः जनपद के अमरिया क्षेत्रगत लगातार चार दिन से जारी बारिश के चलते भरा पचपेड़ा क्षेत्र में बाढ़ का संकट गहराने के बीच पीड़ितों की मदद को सामाजिक संगठन आगे आए हैं। बीते दिन समूह संगत हरदासपुर की ओर से लंगर का आयोजन किया गया। वहीं श्री गुरु तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट, सितारगंज ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और खाने-पीने की वस्तुएं वितरित कीं। राहत वितरण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी, तहसीलदार विदेह सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल जगदीश राजपूत मौजूद रहे। ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव हरप्रीत सिंह, दलजिंदर सिंह कुक्कू, गुरविंदर सिंह, सुखबीर बेदी, राजेश मित्तल, बलजीत सिंह, सोप्रीत भाटिया और गौतम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सिख समुदाय द्वारा पीड़ितों को भोजन और आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गईंः-

उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि सिख संगत द्वारा पीड़ितों को भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। आगामी दिनों में राहत किट भी वितरित की जाएंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है।

रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD