पूरनपुर में समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत का आयोजनः-

पीलीभीतः पूरनपुर विधानसभा के ग्राम मुरादपुर में पीडीए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सभा का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी की नीतियों के बारे में जन-जन तक पहुंचाना और बूथ स्तर को मजबूत बनाना था।
समाजवादी पार्टी ही गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों की ताकत – राजकुमार राजूः-

समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने सभा का संचालन किया, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश वर्मा ने अध्यक्षता की। राजकुमार राजू ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह ताकत है जो गरीब, किसान, मजदूर और नौजवानों की ताकत बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग जनता को भ्रमित कर रहे हैं, लेकिन जनता अब जागरूक है और बदलाव का मन बना चुकी है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल हुएः-
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव, सपा नेता ओम शर्मा और महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष मीनू शर्मा ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव समाज के भविष्य को तय करेंगे और हर कार्यकर्ता को मिशन मोड पर लाकर समाजवादी पार्टी को विजय दिलानी है। इस दौरान अनिल शर्मा, सतीश शर्मा, हरिश्चंद्र, विनोद गौतम, अजय पाल चौहान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
