देवीपुरा गौशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोपाष्टमी पर्व, जिलाधिकारी रहे मौजूद:-

पीलाभीतः देवीपुरा गौशाला में गोपाष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर आज देवीपुरा गौशाला पहुंचकर हवन व गौ पूजन किया। और गौ माता को केला व गुड़ खिलाया। उन्होंने गौ सेवा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इससे बड़े कष्ट दूर होते हैं। और कहा कि गौ माता की सेवा करने से मनुष्य के जीवन में बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं, इस मौके पर भंडारा भी आयोजित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 पी.के.त्यागी, खण्ड विकास अधिकारी लियाकत अली, सचिव, और सोशल हेरीटेज फाउंडेशन के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
