कार्तिक पूर्णिमा पर ब्रहमचारी घाट का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण:-

पीलीभीत: जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कार्तिक पूर्णिमा और गंगा स्नान के दृष्टिगत ब्रहमचारी घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा स्नान के लिए ब्रहमचारी घाट पर की जा रही वेरिकेटिंग व्यवस्था को देखा और गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, खतरे के निशान पर लाल झण्डी लगाने के निर्देश भी दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश:-

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जाए। इसके अलावा, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में परितोष द्विवेदी नायब तहसीलदार को नामित किया गया है, जो घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारी:-

निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भीड़:-
कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदियों और सरोवरों में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। गोताखोरों की टीम और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
रिपोर्टर – राजू सक्सेना
