फूलपुर में बचपन ब्लेसिंग स्कूल में बड़ी धूमधाम व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवसः-
प्रयागराजः फूलपुर के बचपन ब्लेसिंग स्कूल शांति नगर तिराहा कनेहटी बाबूगंज में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। सभी बच्चे क्लासों को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया था जिसमें रंगीन झालर व गुब्बारे आदि सजावट किया गया था। इस दौरान स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के साथ केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन मनाया उन्होंने शिक्षक का रोल भी अदा किया और बच्चों की क्लास ली।
शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें गिफ्ट देकर सम्मानित किया शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए। अध्यापक का रोल अदा करने वाले छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया आज देशभर में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है- शिक्षक दिवसः-
शिक्षकों को समर्पित यह दिन खास तौर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है जिनका जन्म 5 सितंबर साल 1888 में हुआ था उन्होंने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे वही विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती सरिता यादव जी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महत्व को बताते हुए कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किए थे उन्होंने हमेशा से ही शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया उनका मानना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है।
एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसलिए शिक्षकों की अनदेखी ठीक नहीं यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेना अंजुम,टीचर्स चंदन,दीनानाथ, वैष्णव,कल्पना, अलका,प्रीति, तनु, सेजल, गिरिजाशंकर, श्वेता, लक्ष्मी, जानवी आदि शिक्षकगण एवं बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्टर हरफूल यादव