अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश…

आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश, मंत्री नंदी ने की बैठकः-

प्रयागराजः मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 और निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों, राजस्व मामले, विभागों से सम्बंधित समस्याओं एवं कानून व्यवस्था, जनसमस्याओं एवं उनके द्वारा पृष्ठांकित शिकायती पत्रों के निस्तारण सहित अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के मुख्य बिंदु:-

1- बैठक से अनुपस्थित रहने पर ड्रग इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए।
2- अवैध मादक पदार्थों की बिक्री के कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़ने और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
3- आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारण करने के निर्देश दिए         गए।
4- सभी सम्बंधित अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
5- 3 साल से अधिक राजस्व विभाग से सम्बंधित लम्बित वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
6- विद्युत बिल से सम्बंधित शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के निर्देशः-

उन्होंने आवास उपलब्ध कराये जाने, हैण्डपम्प लगवाने, इण्टरलॉकिंग कार्य, नालियों की साफ-सफाई, जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण, क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत, नाली एवं सड़क निर्माण कराये जाने, पेयजल की आपूर्ति हेतु पाइप लाइन बिछाने, तालाब पर अवैध कब्जे को हटाये जाने, दिव्यांग पेंशन, सोलर लाइट, शौचालय हेतु प्रोत्साहन राशि, खोदी गयी सड़कों को पुनः बनाये जाने आदि विषयों से सम्बंधित मांग एवं शिकायती पत्र, जो उनके द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को प्रेषित किए गए थे, में गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुए कृतकार्यवाही से अवगत करायें। मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली के जर्जर तारों व खम्भों को समय से सही कराने के लिए कहा। उन्होंने विद्युत बिल में गड़बड़ी होने के जिन लोगो के ज्यादा विद्युत बिल आ रहे उन मामलों में शीघ्रता से जांच कर यदि ज्यादा बिल हो, तो उसे सुधार करने के लिए कहा है। आपरेशन कायाकल्प के तहत बचे हुए प्राथमिक विद्यालयों का समय से गुणवत्ता के साथ कायाकल्प कराने के लिए कहा है।

3 साल से अधिक राजस्व विभाग से सम्बंधित लम्बित वादों को अभियान चलाकर निस्तारित कराये जाने के दिए निर्देशः-

मंत्री जी ने राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने 3 साल से अधिक लम्बित वादों को अभियान चलाकर निस्तारित कराये जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तैयार घरौदी का शत-प्रतिशत वितरण किए जाने के भी निर्देश दिए है। मंत्री जी ने राजस्व से सम्बंधित विभागों के वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। मंत्री जी ने निर्विवादित वरासत से सम्बंधित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों को समयसीमा में निस्तारित करने एवं निर्माणाधीन अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

मंत्री जी ने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से निर्वहन करने के दिए आदेशः-

बैठक के अंत में मंत्री जी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से निर्वहन करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा़, अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारीगण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – शिवम द्विवेदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD