बचपन ब्लेसिंग स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न:-

प्रयागराज: फूलपुर के बचपन ब्लेसिंग स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक श्रीमती सरिता यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर भागः-
प्रधानाचार्य हिना अंजुम ने बच्चों को अनुशासित रहने और खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। प्रतियोगिता में एक से 8 तक के छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, सुई धागा रेस, कबड्डी, खो खो, आदि खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
श्रीमती सरिता यादव जी ने कहा किः-
मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता यादव जी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है और इसी के माध्यम से समाज का समग्र विकास संभव है। उन्होंने बच्चों को खेलों से जुड़ने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में अतिथिगण, छात्र – छात्राएं एवं अभिभावकगण मौजूद रहेः-

प्रधानाचार्य हिना अंजुम ने खेलों का महत्व बताते हुए उसे जीवन का नियमित हिस्सा बनने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाज सेवी गिरिजा शंकर यादव, चंदन, वैष्णव, कल्पना, रिंकी, अल्का, संदीप पाल, यशवंत यादव, पंकज कुमार, राकेश, आदि छात्र छात्राओं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर – हरफूल यादव
