प्रयागराज घूरपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर मनोज यादव का तानाशाही रवैया…

घूरपुर थाने के इंस्पेक्टर ने एम्बुलेंस चालक को माँ-बहन की गालियाँ दीं और चालक के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने की धमकी दीः-

 

प्रयागराजः घूरपुर थाने में तैनात दरोगा मनोज यादव ने एंबुलेंस चालक को मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ दी और चालक की सेहत खराब करने की धमकी भी दी। शासन प्रशासन भी को जाम में फंसे एम्बुलेंस निकलवाने की बात करते हैं वहीं दूसरी मनोज यादव दरोगा एंबुलेंस चालक को धमकी दे रहे हैं। घूरपुर भीटा रोड पर जाम के कारण एक गंभीर मरीज को एम्बुलेंस में ले जाया जा रहा था।मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर मनोज यादव जाम खुलवा नहीं पाए और फोन पर व्यस्त रहे। एम्बुलेंस चालक ने इंस्पेक्टर मनोज यादव से अनुरोध किया, सर, कृपया जाम खुलवा दीजिए, सर, एम्बुलेंस में एक गंभीर मरीज है, आप बाद में उससे फोन पर बात कर सकते हैं। यह सुनते ही इंस्पेक्टर मनोज यादव ने एंबुलेंस चालक को धमकाया और मां-बहन की गालियां देते हुए कहा कि अभी गंभीर रूप से घायल कर दूंगा।

एंबुलेंस चालक ने किया दरोगा से निवेदनः-

घूरपुर भीटा मार्ग पर जाम होने के कारण एक एंबुलेंस में सीरियस मरीज को लेकर जा रहा था मौके पर मौजूद दरोगा मनोज यादव जाम ना खुला करके वह फोन में व्यस्त थे एंबुलेंस ड्राइवर ने दरोगा मनोज यादव से निवेदन किया कि सर आप जाम खुलवा दीजिए सर सीरियस मरीज है एंबुलेंस में आप फोन में बाद में भी बात कर सकते हैं।
इतना सुनते ही दरोगा मनोज यादव अपना आपा खो दिए और नाराज होकर एंबुलेंस चालक को धमकी देते हुए दरोगा मनोज यादव एंबुलेंस चालक को मां-बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बोला कि अभी तुझको भी सीरियस कर देंगे।

जिला ब्यूरो प्रयागराज देवेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD