रायबरेली में ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद बीएससी के छात्र ने शारदा नहर में लगाई छलांगः-
रायबरेली: में ऑनलाइन गेम की लत ने एक छात्र की जान ले ली। महाराजगंज थाना इलाके के असनी गांव में रहने वाले बीएससी के छात्र विक्रांत को ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी। इसी गेम में विक्रांत एक लाख से ज़्यादा पैसा हार गया तो परिजनों को पता चला। परिजनों ने उसे बुरा भला कहा तो उसने आज शारदा नहर में छलांग लगा दी। विक्रांत सुबह नेवाज़गंज पंहुचा जहाँ शारदा नहर के किनारे उसने साइकिल ख़डी की और उसपर अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके रख दिया और छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक किलोमीटर दूर खुदायगंज गांव के पास छात्र का शव बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट वसीम खान